उत्तराखंडराजनीति

यूकेडी के कैंट विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी अनिरुद्ध काला ने किया जनसंपर्क

देहरादून। कैंट विधानसभा क्षेत्र से यूकेडी के प्रत्याशी अनिरुद्ध काला ने कहा है कि वह कालोनियों की समस्याओं का निराकरण और वहां का विकास स्थानीय जनता की राय के आधार पर करेंगे। विधायक निधि में पूरी तरह से पारदर्शिता होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देना और महिला सशक्तीकरण के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने गांधी ग्राम और पार्क रोड एमडीडीए कालोनी में नुक्कड़ सभाएं की जबकि सुमन नगर, गोविदंगढ़, और प्रेमनगर में पद यात्रा कर वोट मांगे। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष बलबीर सिंह चौहान, कैलाश थपलियाल, समीर मुंडेपी, संजय बडोला, मोहन नेगी, मीनाक्षी घिल्डियाल, सोमेश बुडाकोटी, अतुल उनियाल, आशा मुंडेपी, अभिषेक भट्ट, दिनेश खरबंदा, कुलदीप मदान, उमेद सिंह राणा, अनिल जुयाल मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button