उत्तराखंड

प्रदेश में 284 नए कोरोना संक्रमित मिले

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। बुधवार को एक बार फिर राज्य में 284 नए कोरोना मरीज मिले और 152 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए। जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1301 हो गई। लगातार बढ़ते मरीजों की वजह से बुधवार को राज्य में कोरोना की संक्रमण दर 15 प्रतिशत को पार करते हुए 15.71 प्रतिशत हो गई है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को देहरादून में 164, अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर में दो, चमोली में दस, चम्पावत में दो, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 41, पौड़ी में पांच, पिथौरागढ़ में एक, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में चार, यूएस नगर में 17 नए मरीज मिले हैं। राज्य के अस्पतालों से कुल 2504 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जबकि, 1524 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट आई। राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन में इलाज करा रहे 152 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया जिसके बाद अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1301 हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 15.71 प्रतिशत है जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत के करीब चल रही है।

Related Articles

Back to top button