उत्तराखंड

संत रविदास की जयंति पर निकली नगर में भव्य शोभायात्रा

विकासनगर। संत रविदास की जयंती पर रविवार को विकासनगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। झाकियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। शोभायात्रा में संत रविदास के कई रूप देखने को मिले। भारत माता, कृष्ण राधा, मीराबाई, शिव-पार्वती, डा. बीआर अंबेडकर की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। पूरा शहर संत रविदास के जय उद्घोष से गूंज उठा। बैंड-बाजों की धुन पर श्रद्धालु जमकर झूूमे।
संत शिरोमणि श्री गुरू रविदास सभा के तत्वावधान में बाबूगढ़ से शुरू हुई शोभायात्रा चुंगी, मंडी चैक, गीता भवन, सहारनपुर बस अड्डा, पहाड़ी गली, सिनेमा गली, डाकपत्थर रोड से होकर कल्याणपुर स्थित मंदिर में पहुंच संपन्न हुई। कल्याणपुर स्थित मंदिर में संत रविदास की पूजा अर्चना की गई। मंदिर में ध्वजारोहण किया गया। पूरा माहौल संत रविदास के भक्ति रस में डूबा नजर आया। उधर, सेलाकुई बाजार में भी संत रविदास के जयंती पर शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 646वीं जयंती के शुभ अवसर पर सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने तेलपुरा स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर में पूजा अर्चना की और शीश नवा कर उनके सदविचारों का स्मरण किया। विधायक ने कहा कि गुरु रविदास जी के विचार और शिक्षाएं हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके मार्ग पर चलकर ही हम कई पहलों के जरिए गरीबों की सेवा और उनके सशक्तिकरण के लिए सदैव तत्पर हैं।
सेलाकुई में संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्राी रेखा आर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष मिता सिंह, संवैधानिक अधिकार संरक्षण दोलत कुंवर, ग्राम पंचायत शंकरपुर की ग्राम प्रधान बेबी रानी आदि रहे। कैबिनेट मंत्राी रेखा आर्य ने संत रविदास की ओर से दी गई शिक्षा और डा. अंबेडकर के जीवन के संघर्ष एवं दूरदर्शी सोच से प्रेरणा लेने का आ“वान किया। इस दौरान ग्राम पंचायत शंकरपुर की ग्राम प्रधान बेबी रानी, मालती देवी, संजय कुमार, धूरेंद्र चैधरी, धर्मेंद्र गौतम, नीटू, जानी, राममूर्ति, संजय आदि मोजूद रहे।

Related Articles

Back to top button