उत्तराखंड

मंडलायुक्त ने किया तहसील कार्यालय नरेन्द्रनगर का निरीक्षण

टिहरी। आयुक्त, गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार द्वारा आज तहसील दिवस के पश्चात तहसील नरेन्द्रनगर का निरीक्षण किया गया।’ इस दौरान गढ़वाल आयुक्त द्वारा वसूली, स्टाम्प, रजिस्ट्री, राजस्व वाद, फौजदारी वाद, खतौनी पुनरीक्षण, सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत निस्तारण, आॅडिट आपत्तियां, दैवीय आपदा राहत राशि वितरण, सीएम राहत सहायता, सेवा का अधिकार आदि की जानकारी ली गई। साथ ही उच्चाधिकारियों द्वारा तहसील का कम निरीक्षण किये जाने पर नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये। उनके द्वारा आरसीएस रजिस्टर का बारीकी से अवलोकन किया गया। लोन डिमान्ड कम होने पर सीआर आॅफिस से भी मिलान करने को कहा गया।
आयुक्त ने जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों में ‘‘अपणु स्कूल अपणु प्रमाण पत्र‘‘ के तहत स्कूली बच्चों को निर्गत किये जा रहे प्रमाण पत्र को अच्छी पहल बताते हुए अन्य जिलों में भी इस तरह की शुरूआत करने को कहा। इस दौरान गढ़वाल आयुक्त द्वारा भूलेख अभिलेखागार का भी निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सेवा का अधिकार एवं सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायत निस्तारण की जिलाधिकारी द्वारा स्वयं प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर देवेन्द्र नेगी द्वारा अवगत कराया गया कि खतौनी पुनरीक्षण का कार्य रोस्टर वाइज हो रहा है। कहा कि रजिस्ट्री की मूल प्रति आॅनलाइन प्राप्त नही हो रही है, जिससे प्रक्रिया में विलम्ब हो रहा है। इस मौके पर तहसीलदार नरेन्द्रनगर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button