उत्तराखंड

नशा मुक्ति अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर पूरे जिले में चलेगा जागरूकता कार्यक्रम

देहरादून। नशा मुक्ति अभियान की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आगामी 31 अगस्त तक सभी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, हॉटस्पॉट क्षेत्रों, प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि सभी संस्थानों में 31 अगस्त तक नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम और शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। 13 अगस्त को समस्त शैक्षणिक संस्थानों में शपथ ली जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सभी संस्थानों को निर्धारित प्रारूप में आयोजित कार्यक्रम सूचना मय फोटोग्राफ के साथ प्रतिदिन उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट कार्यक्रम करने वाले प्रथम संस्थानों को जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद स्तर पर प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button