आंतरिक मोटर मार्ग निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख देने की घोषणा की

ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष एवं ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुमानीवाला में आंतरिक मोटर मार्ग निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख देने की घोषणा की इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है और आगे भी विकास करने के लिए वह हर समय तैयार है।
गुमानीवाला रुषाफार्म में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से गुमानीवाला में दो करोड 61 लाख की लागत से से मोटर मार्ग का निर्माण किया गया है, साथ में उन्होंने कहा है कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए ₹5 लाख की लागत से गुमानीवाला में वार्ड 11 व 12 में पाइप लाइन का विस्तारीकरण का कार्य किया गया है ।
जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा है कि सिंचाई विभाग के माध्यम से लगभग साढे चार करोड रुपए की लागत से कैनाल रोड गुमानीवाला में मोटर मार्ग का निर्माण एवं सिंचाई नहरों को ढकने का कार्य किया गया है जिससे स्थानीय लोगों को सुविधा हो रही है।
उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के माध्यम से 31 लाख रुपए की लागत से नया मार्केट एवं अन्य क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का कार्य भी किया गया है इस कारण लो वोल्टेज की समस्या दूर हो गई है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि विधायक निधि से 1करोड 55 लाख रुपए की लागत से गुमानीवाला के विभिन्न क्षेत्रों मोटर मार्गाे का निर्माण किया गया है जबकि टिन शैड, नालियों का निर्माण, मंदिर की चारदीवारी, शहीदों के नाम पर प्रवेश द्वारों का निर्माण किया गया है ।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि इसके अतिरिक्त विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से गुमानीवाला में 513 लोगों को ₹27 लाख से अधिक की राशि प्रदान की गई है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि विकास अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है और यह निरंतर चलता रहेगा उन्होंने कहा है कि जो मोटर मार्ग अभी तक नहीं बने हैं उन्हें पूरा किया जाएगा । इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने श्री अग्रवाल का विकास कार्य को लेकर सम्मान भी किया। जनता मिलन कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व प्रधान सुरेंद्र उनियाल, शेर सिंह, गंगा प्रसाद सेमल्टी, भगतराम, शिवप्रसाद अंथवाल, धर्मानंद भटट, सुमित पैन्यूली, अभिलाषा बहुगुणा, मीना कोठारी, गीता पैन्यूली, मीन बहादुर छेत्री आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री रवि शर्मा ने किया।