
देहरादून। भाजपा ने टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह को लेकर कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे अनर्गल व बेबुनियाद बताया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि राज्य लक्ष्मी शाह तीन बार से लगातार सांसद है, ऐसे में कॉंग्रेस का उन पर जनभावनाओं से दूर रहने का आरोप निराधार व उनको चुनने वाले मतदाताओं का अपमान है।
चैहान ने कहा की मीडिया में वायरल जिस सूची के आधार पर कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा टिप्पणी कर रहे हैं वह मिस प्रिंट वाली सूची है, जिसको गलत मंशा से प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि कॉंग्रेस नेताओं को कब से ‘मन की बात’ कार्यक्रम जनभावनाओं से जुड़ा नजर आने लगा, क्योंकि इस कार्यक्रम पर उनके नेताओं की नकारात्मक राय जगजाहिर है। उन्होने सांसद पर जनभावना से दूर रहने वाले नेता की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि टिहरी लोकसभा की जनता लगातार तीन बार से उन्हे अपने व्यापक जनसमर्थन से निर्वाचित कर संसद में नुमाइंदगी का मौका दे रही है। लिहाजा यदि वह जनभावना से दूर रहती तो उन्हे हर बार रिकॉर्ड मतों से नहीं जिताती। उन्होने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए जो जनभावना से तो दूर थी और अब कार्यकर्ताओं की भावनाओं से भी दूर हो गयी है।