उत्तराखंड

पेयजल समस्या को लेकर जलसंस्थान के अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

देहरादून। वार्ड नंबर 5 धोरण खास के अमन विहार, चीडो वाली, मंदाकिनी विहार तथा कंडोली गांव के निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सुरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में क्षेत्र में गहराते हुए पेयजल संकट को लेकर गढ़वाल जलसंस्थान के अधिकारियों मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में क्षेत्रवासियों को पेयजल किल्लत से शीघ्र निजाते दिलाने की मांग की गई। अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति में सहायक अभियंता आनंद मोहन कंसल को ज्ञापन सौंपा गया। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी कि यदि पेयजल समस्या का शीघ्र निस्तारण न हुआ तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।
उन्होंने चिडो वाली में मौजूद सरकारी भूमि पर निकट भविष्य में पेयजल समस्या से निपटने के लिए ट्यूबवेल लगवाने की मांग की। सहायक अभियंता आनंद मोहन कंसल ने क्षेत्र के निवासियों को शीघ्र ही उक्त क्षेत्रों की पेयजल समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संजय छेत्री, शूरवीर पंवार, रेनू पंवार, अजय कैंतुरा, संजीव गोसाई, विजय चौक्वान, आशीष लखेरा, रिंकू धवन आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

Related Articles

Back to top button