उत्तराखंडखेल

उत्तराखंड के मास्टर्स एथलीटों ने 19 पदक जीते

देहरादून। बडोदरा गुजरात में 16 से 19 जून तक आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चौंपियनशिप में उत्तराखंड के 21 मास्टर्स एथलीटों ने प्रतिभाग कर 19 पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स टीम को पूर्व राज्य मंत्री व देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण कुमार सूद ने बधाई दी है।
देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के महासचिव सतीश चंद चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने 8 स्वर्ण, 5 रजत और 6 कांस्य पदक जीतकर देश के 25 राज्यों से आये प्रतिभागियों में सराहनीय प्रदर्शन किया। 65 प्लस आयु वर्ग में सतीश चन्द चौहान ने 400 मीटर व 300 मीटर बाधा दौड़, टीकम सिंह पंवार ने 5000 मीटर व 2000 मीटर स्टीपल चेज दौड़ में स्वर्ण पदक जीते। 60 प्लस आयु वर्ग में गोविंद राणा ने 1500 मीटर व 800 मी दौड़ में स्वर्ण, विजराज सिंह ने भाला फेंक में रजत व चक्का फेंक में कांस्य पदक, कैलाश पुनेठा ने स्टीपल चेज में कांस्य पदक, 55 प्लस आयु वर्ग में मुकेश राणा ने 3000 मीटर स्टीपल चेज में स्वर्ण व 400 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक, 35 प्लस आयु वर्ग में शिव कुमार ने हेमर फेंक में स्वर्ण पदक, 50 प्लस आयु वर्ग में नामित शर्मा ने ट्रिपल कूद और 100 मीटर बाधा दौड में रजत पदक, 70 प्लस आयु वर्ग में राम कृष्ण बडोनी ने 800 मीटर में रजत व 1500 मीटर में कांस्य पदक, 40 प्लस आयु वर्ग में देव प्रताप सिंह ने स्टीपल चेज में कांस्य पदक जीते। महिलाओं में 65 प्लस आयु वर्ग में उमा कोठारी ने चक्का फेंक में रजत व गोला फेंक में कांस्य पदक जीते। इस उपलब्धि पर संयुक्त सचिव खेल धर्मेंद्र भट्ट, देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स संरक्षक बीएस बाजवा, पूर्व राष्ट्रीय कोच गुरफूल सिंह ने विजेताओं को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button