उत्तराखंडराजनीति

पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान के विरोध में भाजपा करेगी प्रदर्शन

देहरादून। भाजपा शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के मोदी व आरएसएस को लेकर यूएनओ में की गई आपत्तिजनक टिपणी के विरोध में विरोध प्रदर्शन करेगी। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर देहरादून में घंटाघर पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका जाएगा।
इससे पूर्व श्री भट्ट ने अपने बयान में सयुंक्त राष्ट्र संघ बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में प्रधानमंत्री की ओसामा विनलादेन व संघ की हिटलर की पार्टी से करने के लिए बिलावल भुट्टो की कड़ी भर्त्सना की है। उन्होंने कहा कि पाक के आतंकवादी देश होने का सच भारतीय विदेश मंत्री द्वारा यूएनओ बैठक में दुनिया के सामने रखने पर यह गैरजिम्मेदाराना व अपमानजनक टिप्पणी की गई है। दुनिया का नेतृत्व करने वाले शीर्ष देशों में भारत का शामिल होना और पीएम मोदी के विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बनना पाकिस्तान के हुक्मरानों को हजम नहीं हो रहा है। यही वजह है कि विश्व के सबसे बड़े मंच पर पाक की पोल खोलने पर उनके मंत्री घटिया बयानबाजी पर उतर आए हैं।

Related Articles

Back to top button