उत्तराखंड

प्रेमचंद्र बयान प्रकरण को लेकर यूकेडी 10 मार्च को करेगी सभी विधायकों के आवासों का घेराव

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान को लेकर यूकेडी लगातार मुखर है। संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल ने 10 मार्च को प्रदेश भर में समस्त विधायकों के क्षेत्रीय आवासों का घेराव करेगा। इसकी रूप रेखा दल ने तैयार कर ली है।
यूकेडी के कार्यालय प्रभारी और महामंत्री देव चंद उत्तराखंडी ने बताया कि 2 मार्च को दल की अगुवाई में राज्य भर के सभी संगठनों के सहयोग से एक रैली निकाली गई थी, रैली की सफलता के बाद दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत ने आगामी 10 मार्च को बदरीनाथ विधायक लखपत सिंह बुटोला के आवास को छोड़कर सभी विधायकों और मंत्रियों के क्षेत्रीय आवासों पर घेराव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिन सभी नगर और महानगर अध्यक्षों की तरफ से यह घेराव किया जाएगा और सरकार से यह पूछा जाएगा कि विधानसभा के बजट सत्र में कैबिनेट मंत्री ने जिस तरह से असंसदीय भाषा का प्रयोग किया, उस समय तमाम विधायक खामोश क्यों रहे। दल का कहना है कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले के खिलाफ यदि भाजपा संगठन कोई कार्रवाई नहीं करता है तो फिर दल एक बड़ा आंदोलन राज्य में करने जा रहा है। देव चंद का कहना है कि उत्तराखंड क्रांति दल ने कभी भी पहाड़ और मैदानी की बात नहीं की। लेकिन दल हमेशा उत्तराखंडियत की बात करता आया है।

Related Articles

Back to top button