उत्तराखंड

आंगनवाड़ी केंद्र प्रगतिनगर धर्मपुर में गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

देहरादून। बाल विकास परियोजना शहर द्वारा सेक्टर धर्मपुर, आंगनवाड़ी केंद्र प्रगति नगर में गर्भवती महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ सुजाता संजय द्वारा गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही निःशुल्क हीमोग्लोबिन टेस्ट भी किया गया और उनकी काउंसलिंग की गई।
प्रभारी सीडीपीओ दिशा शर्मा द्वारा महिलाओं को विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई और सेक्टर सुपरवाइजर रचना भट्ट द्वारा सभी महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने और स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में महिलाओं को आयरन, विटामिन डी, कैल्शियम भी निशुल्क वितरित  किया गया, शिविर में गर्भवती महिलाओं के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मीना अनीता, मीरा, मानवी, पुष्पा, बबिता और हेल्पर सुमन, अंजू मीना भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button