उत्तराखंड

अंतारा ने अभिनेत्री दिव्या दत्ता व शेफ मारिया गोरेत्ती के साथ मनाई ‘इवनिंग विद द स्टार्स’

देहरादून। वरिष्ठ नागरिकों को समग्र जीवनशैली एवं जीवन की देखभाल का बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के प्रयासों को जारी रखे हुए अंतारा सीनियर लिविंग, देहरादून ने अभिनेत्री दिव्या दत्ता और शेफ मारिया गोरेत्ती के साथ अपने समुदाय में ‘स्पेशल इवनिंग विद द स्टार्स’ यानि सितारों के साथ एक विशेष शाम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरूआत सेलेब्रिटीज और ब्रीदिंग आर्ट्स के संस्थापक एवं निदेशक अनुराग चैहान के बीच उनकी पुस्तकों के बारे में बातचीत के साथ हुई। दत्ता की पुस्तक ‘द स्टार्स इन माय स्काय’ और गोरेत्ती की पुस्तक ‘‘माय किचन टू यॉर्स’ का लॉन्च किया गया, जिसके बाद विशेष बुक साइनिंग कार्यक्रम एवं डिनर का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर आशीष लोआच, जनरल मैनेजर- कम्युनिटी ऑपरेशन्स, अंतारा ने कहा, ‘‘अंतारा में हम अपने समुदाय के वरिष्ठ नागरिकों को बेजोड़ अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं। इस तरह के आयोजन इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। आज, वरिष्ठ नागरिकों को मिस दत्ता और मिस गोरेत्ती के साथ बातचीत करने का अवसर मिला। हमें खुशी है कि हमने उनके लिए यह आयोजन किया है।’’कार्यक्रम में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए दिव्या दत्ता ने कहा, ‘‘देहरादून की प्राकृतिक खूबसूरती अंतारा के साथ बेहतरीन तालमेल रखती है। यहां की जीवनशैली देखकर बहुत अच्छा महसूस होता है। आज मुझे यहां वरिष्ठ नागरिकों के साथ बेहतरीन अनुभव पाने का मौका मिला है।’’ शेफ मारिया गोरेत्ती ने कहा, ‘‘इस स्थान की शांति से भरी खूबसूरती अपने आप में बेहद आकर्षक है। अंतारा का जीवन रिटायरमेन्ट के बाद के वर्षों के लिए अनुकूल है, यह एक ऐसा स्थान है जहां आप घर को अपने आप से दूर महसूस नहीं करेंगे।’’
अंतारा सीनियर लिविंग, पुरूकुल देहरादून, अंतारा सीनियर केयर का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जो देहरादून में 14 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है। हरियाली से घिरे इस लक्जरी और पूर्णतया एकीकृत समुदाय को 55 वर्ष से अधिक उम्र वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, कल्याण एवं जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। अंतारा में हम अनूठी लोकेशन, बेहतरीन डिजाइन और समग्र कल्याण के माध्यम से अपने निवासियों के साथ बेहतर जीवन का वादा करते हैं। अंतारा सीनियर लिविंग देहरादून अपने निवासियों को सेवाओं की व्यापक रेंज उपलब्ध कराता है, जिसमें कई रोचक गतिविधियां, पोषण से भरपूर व्यंजन, सक्रिय एवं निवारक स्वास्थ्यध् वैलनैस गतिवधियां, कंसीयज सेवाएं, सुरक्षा, हाउसकीपिंग, आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं सहयोग, जिम, वरिष्ठ नागरिकों के लिए अनुकूल आर्कीटेक्चर और हर मौसम क लिए पूल, थेरेपी, सैलून आदि शामिल हैं। अंतारा देहरादून की टीम में 180 से अधिक सदस्य हैं जो वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल करते हैं।

Related Articles

Back to top button