उत्तराखंड

गहरी खाई में गिरी टोयोटा इटीयोस, दो लोगों की मौत, एक घायल

अल्मोड़ा। पर्वतीय इलाकों में हादसों पर ब्रेक नहीं लग पा रहे हैं जिसके चलते आये दिन लोगों अपनी जान गवांनी पड़ रही है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा देर रात्रि एक टोयोटा इटीयोस कार डीएल 4 सीएनई 9465 जिसमें 3 लोग सवार थे,जो काफलीगैर बागेश्वर रोड की तरफ से जमराड़ी बैंड कि तरफ आ रहे थी। नौगांव पीपली के पास अज्ञात कारणों से लगभग 500 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
धौलछीना पुलिस टीम और एसडीआरएफ ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करते हुए रेस्क्यू अभियान चलाया 1 गंभीर घायल व 2 मृतको के शवों को गहरी खाई से निकाला। गंभीर घायल अस्पताल भेजा गया जिसे अल्मोड़ा रेफर किया गया है। मरने वालों में मनोज सिंह बिष्ट उम्र 30 वर्ष पुत्र जगमोहन सिंह निवासी नौगांव धौलछीना अल्मोड़ा व अजय शर्मा पुत्र रविंद्र शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी सकूरपुर सरस्वती विहार नॉर्थ वेस्ट दिल्ली शामिल है जबकि घायलों में पुष्कर सिंह भंडारी उम्र-45 वर्ष पुत्र गिरधर सिंह निवासी नौगांव धौलछीना अल्मोड़ा शामिल है जिसका उपचार स्थानीय चिकित्यालय में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button