उत्तराखंड

निराश्रित गौवंश के संरक्षण को लेकर गौ रक्षा विभाग तत्पर

रुद्रप्रयाग। निराश्रित गौवंश के संरक्षण को लेकर जिले में गौ रक्षा विभाग की टीम लगातार कार्य कर रही है। पिछले पांच सालों से विभाग की टीम निराश्रित गौवंश का ट्रीटमेंट और उनके लिए आशियाना तैयार कर रही है, जिससे इनका संरक्षण व संवर्द्धन हो सके। बुधवार को पशुपालन विभाग के सहयोग से पपड़ासू स्थित गौसदन में निराश्रित गौवंश का उपचार करने के साथ ही उन्हें एफएमडी वैक्सीन लगाए गए।
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय प्रकाश ने कहा कि गौ रक्षा विभाग जिले में सक्रिय भूमिका निभाते हुए निराश्रित गौवंश की सेवा कर रहा है। पपड़ासू स्थित गोसदन में पचास के करीब निराश्रित गौवंश को रखा गया है, जहां पर उनकी देख-रेख की जा रही है। पशुपालन विभाग की टीम ने गौसदन पहुंचकर कमजोर, बीमार गौवंश का ट्रीटमेंट किया। साथ ही कैल्शियम भी वितरित किया। उन्होंने कहा कि शारीरिक विकास के लिए कैल्शियम पशुओं के लिए आवश्यक प्रमुख पोषक तत्वों में से एक है। गौसदन में टिक्स की समस्या से जूझ रहे गौवंश पर इंजेक्शन लगाए गए। पशुओं में टिक्स छोटे परजीवी होते हैं, जो खून चूसते हैं। ये रक्त-जनित रोग फैलाते हैं, जिससे कमज़ोरी, एनीमिया की शिकायत होती है। बताया कि खुरपक्का-मुहपक्का रोग के बचाव को लेकर पशुओं को टीकाकरण किया गया, जिसे एफएमडी वैक्सीन कहा जाता है। यह एक निष्क्रिय टीका है, जिसे पशुओं को खुरपक्का-मुहपक्का रोग से बचाने के लिए लगाया जाता है। यह रोग एक अत्यधिक संक्रामक वायरल बीमारी है। गौ रक्षा विभाग ट्रस्ट के अध्यक्ष रोहित डिमरी ने कहा कि विभाग की टीम जहां शहरी इलाकों में निराश्रित गौवंश के संरक्षण को लेकर आवाज उठा रहा है, वहीं इनके ट्रीटमेंट का भी कार्य कर रहा है। ग्रामीण इलाकों के असामाजिक लोग मवेशियों का उपयोग करने के बाद उन्हें मरने के लिए सड़कों में छोड़ रहे हैं, जिससे वाहनों की चपेट में निराश्रित गौवंश घायल व चोटिल हो रहे हैं। ऐसे में गौ रक्षा विभाग की टीम तत्परता से इनकी उपचार कर इनके जीवन को बचा रहा है। उन्होंने पपड़ासू स्थित गौ रक्षा विभाग के गौसदन में निराश्रित गौवंश का संरक्षण हो रहा है। पशुपालन विभाग की टीम समय-समय पर इनका उपचार के साथ ही टीकाकरण की कार्यवाही कर रही है। इस मौके पर पशुपालन विभाग के पशुधन प्रसार अधिकारी राजेन्द्र मनवाल, गौ रक्षा विभाग ट्रस्ट के अध्यक्ष रोहित डिमरी, गौ रक्षा विभाग के महामंत्री विमल चौहान, उपाध्यक्ष दीपक नौटियाल, सचिव अंकित राणा, अर्जुन सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button