उत्तराखंड

सड़क हादसे में घायल किशोर की अस्पताल में मौत

देहरादून। प्रेमनगर थानाक्षेत्र की मांडूवाला  वनवे रोड पर गलत दिशा में चल रही एक कार ने बाइक सवार 17 वर्षीय किशोर को रौंद दिया जिसकी बीती रात को सुभारती अस्पताल में मौत हो गई। किशोर हरियाणा का रहने वाला था। मांडूवाला के पास एक हॉस्टल में रहता था और प्राइवेट काम कर रहा था।
हादसा 14 अक्तूबर को हुआ था। प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि शाम करीब 5.30 बजे हरियाणा के करनाल का रहने वाला अंशुल कंबोज डॉल्फिन कॉलेज की ओर से मांडूवाला की तरफ जा रहा था। अचानक मांडूवाला की तरफ से आ रही एक कार ने तेज रफ्तार और लापरवाही से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। वह गंभीर से रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। उसके मामा संदीप चौहान के बयान पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।सुद्धोवाला और मांडूवाला के बीच वनवे रोड पर लगातार हादसे होने से स्थानीय लोगों में डर है। स्थानीय निवासी पंकज भट्ट का कहना है कि इस एक लेन की सड़क पर तेज रफ्तार और ड्रंक एंड ड्राइव के चलते पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। करीब नौ माह पहले मांडूवाला रोड पर ही एक बच्चे की मौत हो गई थी। आए दिन गंभीर हादसे हो रहे हैं। रोड पर गहरे गड्ढ़े होने के कारण भी दुर्घटनाएं हो रही हैं। यहां सुरक्षा उपाय किए जाने चाहिए।

Related Articles

Back to top button