उत्तराखंडखेल

नेशनल खो-खो चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन

हल्द्वानी। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में प्रस्तावित 55वीं सीनियर नेशनल खो-खो चौंपियनशिप में भाग लेने वाली उत्तराखंड की टीम का चयन ट्रायल रविवार को गौलापार के वैंडी स्पोर्ट्स मैदान में लिया गया। ट्रायल में राज्यभर से 100 पुरुष और 150 महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
उत्तराखंड खो-खो एसोसिएशन के महासचिव रजत शर्मा ने बताया कि इस दौरान वैंडी खो-खो क्लब की भी शुरुआत की गई। टीम में शामिल खिलाड़ियों के नामों की आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार भुटियानी, उत्तराखंड खो-खो एसोसिएशन के महासचिव रजत शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. विकल बवाड़ी, उपाध्यक्ष फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड गीता शर्मा, प्रकाश गरजोला, राजेश बिष्ट, नवनीत बेलवाल, नागेश राजपूत, विवेक आर्य, सौरभ सनवाल, विकास वर्मा, हेमंत, हरीश रावत, किरन कोरंगा, आलोक त्रिपाठी, गौरव बिष्ट, मोहित, निखिल सोनकर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button