उत्तराखंड

सरकार जनता के द्वार’ के अंतर्गत एडीएम ने खटका गांव पहुंचकर सुनीं जनसमस्याएं

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में सम्मिलित कार्यक्रम ’सरकार जनता के द्वार’ के अंतर्गत तहसील रूड़की के ग्राम खटका का भ्रमण किया। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल प्रातः 11.00 बजे ग्राम खटका पहुंच गये थे, जहां उन्होंने जन सुनवाई एवं स्थलीय निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों की समस्याओं को जाना एवं उनका निराकरण किया, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्राम प्रधान व आम जनता उपस्थित थी।
जन सुनवाई के दौरान ग्रामवासियों से 10 लिखित शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके समाधान के लिये अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इसके बाद वे गांव में स्थित दो आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण के लिये पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में मरम्मत करवाने की आवश्यकता है, जिसके लिये उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया तत्पश्चात वे गाँव के पंचायत घर का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि पंचायत घर जीर्णशीर्ण अवस्था में है। इस पर अधिकारियों से जानकारी लेने पर अधिकारियों ने बताया कि पंचायत घर हेतु बजट की मांग की गई है, बजट प्राप्त होते ही मरम्मत व निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। बीर सिंह बुदियाल ने गांव भ्रमण के दौरान पाया कि गांव में नालियों में गन्दगी पसरी है। इस संबंध में उन्होंने एडीईओ पंचायत को सफाई-व्यवस्था के लिय इस्टीमेट तैयार कर शीघ्र ही उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों ने अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि खटका गांव में मुख्य समस्या पानी की टंकी न होने की है। इस पर जल जीवन मिशन के अंभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि पानी की टंकी के लिये भूमि की आवश्यकता है, जिस पर गाँव के ही जग्गू एवं अन्य ग्रामवासियों द्वारा पानी की टंकी हेतु भूमि उपलब्ध कराने की बात कहीं। इस पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अभियंता को दूरभाष के माध्यम से निर्देश दिये गये कि गाँव के इन व्यक्तियों से सम्पर्क कर भूमि उपलब्धता के संबंध में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा पानी की टंकी स्थापित कराना सुनिश्चित करें। बीर सिंह बुदियाल ने मौके पर गांववासियों से राशन, पेंशन आदि समस्याओं के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि इस तरह की अन्य कोई दिक्कत नहीं है।

Related Articles

Back to top button