उत्तराखंडखेल

राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 4 व 5 नवम्बर को रुद्रपुर में होगी

देहरादून। देवभूमि मास्टर्स ऐथलेटीक एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के तत्ववाधान में 4 व 5 नवम्बर को छटी राज्य मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में आयोजित की जाएगी। देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन की बैठक में महासचिव सतीश चंद चैहान, सचिव ललित चन्द्र जोशी, कोषाध्यक्ष गंभीर सिंह चैहान, संयुक्त सचिव जी एन पंतएवं कार्यकारणी सदस्य कैलाश चन्द्र पुनेठा, हल्द्वानी से जीसीएस बिष्ट, भीम सिंह वैद्य, सचिन्दर सिंह वल्दिया, सुमित शाह, ममता जोशी पाठक, जानकी कार्की प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी, रुद्रपुर से डॉ. हरि मोहन आर्य, सी के जोशी, त्रिलोक सिंह, गिरधर सिंह, प्रेम कुमार देऊपा, प्रभाकर जोशी, सुरेश राय, आर आर मैसी, देवेंदर पंत, सुरेन्द्र सिंह मेहता सहित स्थानीय खिलाडी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्रतिनिधि मंडल ने जिला क्रीड़ा अधिकारी रुद्रपुर गरीश कुमार से प्रतियोगिता को सुचारु रूप से करवाने के लिए अनुरोध किया, उन्होंने हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। महासचिव सतीश चन्द्र चैहान ने कहा कि रुद्रपुर में प्रतियोगिता करवाने से कुमाऊ मंडल में खेलों के प्रति जागरूकता आयेगी।

Related Articles

Back to top button