उत्तराखंड

खिलाड़ियों और खेल के हितों को सुरक्षित करने के लिए राज्य सरकार है प्रतिबद्धः रेखा आर्या

देहरादून। मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या खेल नीति-2021 के अन्तर्गत राज्य के  विशिष्ट खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न जॉब के नियुक्ति पत्र दिए देंगे। इस अवसर पर खेल मंत्री ने समस्त खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में खेल व खिलाडियों के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। खिलाडियों के लिए आउट ऑफ टर्न जॉब दिए जाने का निर्णय ऐतिहासिक है। साथ ही कहा कि राज्य सरकार द्वारा खिलाडियों के लिए बेहतर सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है। राज्य सरकार ने खिलाडियों के लिए आउट ऑफ टर्न जॉब देकर उनके भविष्य को सुरक्षित करने का कार्य किया है। राज्य सरकार व खेल विभाग सरकारी नौकरियों में अधिक से अधिक खिलाडियों की भागीदारी हो इसके लिए लगातार प्रयासरत है।

Related Articles

Back to top button