उत्तराखंड

स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की भेंट

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से शिष्टाचार भेंट कीद्य इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को केदारनाथ मन्दिर की प्रतिकृति भेंट की एवं राज्य से जुड़े स्वास्थ्य सम्बंधित तमाम विषयों पर चर्चा करने के साथ ही मदद का आग्रह किया।
इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सर्वप्रथम ऋतु खंडूडी को उत्तराखंड की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर दोनों के बीच राज्य से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा हुईद्य वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने विशेष तौर पर कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर मदद का आग्रह कियाद्य केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी विधानसभा अध्यक्ष को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दियाद्य इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से विधानसभा के सदन संचालन से संबंधित जानकारियां भी लीद्य विधानसभा अध्यक्ष ने मुलाकात के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त भी किया।

Related Articles

Back to top button