उत्तराखंडक्राइम

सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार

रूद्रपुर। घर से ही सैक्स रैकेट चलाये जाने का भंडाफोड़ करते हुए एन्टी ह्यूमन टै्रफिकिंग यूनिट ने तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से यूनिट द्वारा हजारों की नगदी, मोबाइल फोन व आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गयी।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना मिली कि पन्तनगर क्षेत्र के छतरपुर निकट गायत्री विहार में एक महिला द्वारा काफी समय से घर में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है। जिसके कारण कालोनी में माहौल खराब हो रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा बताये गये घर में छापामारी की गयी तो मौके पर सचंालिका रेनू सरकार सहित तीन महिलाएं व दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाये गये। टीम को मौके से 6 हजार 3 सौ की नगदी, 6 मोबाइल फोन व काफी मात्रा में आपतिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पूछताछ पर संचालिका द्वारा बताया गया कि अधिक पैसा कमाने की वजह से मैं घर पर ही सैक्स रैकेट चलाती हूं। आरोपियों को गिरफ्तार कर की गयी पूछताछ में उन्होंने अपना नाम चन्दन मण्डल पुत्र खोखन मण्डल निवासी दिनेशपुर ऊधम सिंह, विश्वजीत सरकार पुत्र विभास सरकार निवासी दिनेशपुर ऊधमसिंह नगर, पिकी हाजरा पत्नी संजय हाजरा निवासी कलकत्ता, अंजली पुत्री सुखई प्रसाद निवासी रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर व रेनू सरकार पत्नी सुकुमार सरकार निवासी दिनेशपुर जिला ऊधमसिंहनगर बताया।

Related Articles

Back to top button