उत्तराखंड

भारतीय स्टेट बैंक, शाखा बाजपुर में सैचुरेशन कैम्प का आयोजन

देहरादून। भारतीय स्टेट बैंक, शाखा बाजपुर के सौजन्य से सैचुरेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से राजीव रंजन, उप महाप्रबंधक, एसबीआई हल्द्वानी; संजीव कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, एसबीआई क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय ऊधमसिंहनगर; रजनीश सैनी, एल.डी.ओ., भारतीय रिज़र्व बैंक देहरादून; चिराग पटेल, प्रमुख जिला प्रबंधक (एल.डी.एम.), ऊधमसिंहनगर; प्रेम सिंह, मुख्य प्रबंधक, एसबीआई हल्द्वानी; महिमन सिंह, प्रबंधक एसबीआई रुद्रपुर; लोकेश पंत, शाखा प्रबंधक एसबीआई बाजपुर तथा कुबेर दत्त, शाखा प्रबंधक कृषि शाखा बाजपुर सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में लगभग 250 लोगों की उपस्थिति रही, साथ ही स्थानीय क्षेत्र की 6 से 7 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों ने भी भागीदारी की।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा एवं वित्तीय समावेशन योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। विशेष रूप से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के लाभों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ग्राहकों को बैंक खातों में री  केवाईसी की महत्ता के बारे में भी विशेष रूप से जागरूक किया गया। पुनः केवाईसी समय-समय पर करना आवश्यक है ताकि ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी अद्यतन बनी रहे, धोखाधड़ी और वित्तीय गड़बड़ियों से सुरक्षा सुनिश्चित हो, खातों में लेन-देन अथवा बीमा योजनाओं (जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना) के नवीनीकरण में कोई बाधा न आए और बैंकिंग सेवाओं का लाभ निरंतर एवं सुगमता से मिलता रहे।
गणमान्य अतिथियों ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपने खातों की जानकारी (जैसे पहचान पत्र, पते का प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और अन्य अद्यतन विवरण) समय-समय पर बैंक में उपलब्ध कराते रहें, ताकि उनका खाता सक्रिय बना रहे एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की रुकावट न आए। अपने संबोधन में अतिथियों ने ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग, स्वरोजगार आधारित ऋण योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ उठाने का भी आह्वान किया। भारतीय स्टेट बैंक, शाखा बाजपुर की यह पहल ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय समावेशन और जनसामान्य की सुरक्षा व सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Back to top button