उत्तराखंड

रिफॉर्मिंग इंडिया संस्था ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

देहरादून। रिफॉर्मिंग इंडिया संस्था द्वारा बी टी गंज रुड़की में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल और विकास सैनी ने बताया के उनकी संस्था द्वारा दूसरी बार रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। कहा कि रक्त दान महादान है। रक्त दान का फायदा ना केवल रक्त प्राप्त कर्ता को होता है बल्कि दानकर्ता को भी इसका फायदा होता है। हर साल डेंगू का समय आने पर रक्त की कमी पड़ जाती है, इसलिए युवाओं को को अधिक से अधिक संख्या में रक्त दान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया के आज एकत्रित हुआ रक्त सिटी चेरिटेबल ब्लड बैंक में जमा किया जाएगा। इस रक्त दान शिविर में 75 यूनिट रक्त इकट्ठा करने का उद्देश्य है। इस अवसर पर रुड़की के मेयर गौरव गोयल भी उपस्थित रहे जो स्वयं 55 बार ब्लड डोनेशन कर चुके हंै। ब्लड बैंक के राहुल अरोड़ा, खुशाल मिगलानी और अनस गाजी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button