उत्तराखंड

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को आयोजित होंगे कार्यक्रम

देहरादून। जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र देहरादून एम टोलिया ने अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा हर वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाती रही है। यह अवसर हमारे राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने और मजबूत करने के लिए हमारे समर्पण को बढ़ावा देने और मजबूत करने का अवसर है।
राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यन्वयन समिति द्वारा इस वर्ष का राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में 25 से 31 अक्टूबर तक एक सप्ताह तक चलने वाला एकता सप्ताह होगा और प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तावित पंच प्राण की थीम होगी। स्वतंत्रता दिवस पर सचिव (युवा कार्यक्रम एवं खेल) ने राज्यों के सभी मुख्य सचिवों और केन्द्र और राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालायो को इस संबंध में पहले ही निर्देश जारी कर दिये है। नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा मामले और खेल मंत्रालय के तहत एक स्वायत निकाय है जो 31 अक्टूबर को सुबह 7-9 बजे के बीच देश भर में 75000 यूनिट रन का आयोजन कर रहा है यानी युवा क्लबों के सदस्यों की भागीदारी के साथ प्रति जिले न्यूनतम 121 रन जिले. स्वयंसेवी संस्थाओ, स्वैच्छिक संगठन, पंचायती राज संस्थान खेल संस्थान सामुदायिक संस्थान और माध्यमिक उच्च शैक्षणिक संस्थान में प्रतिभागियों को एकता की शपथ दिलाई जाएगी और समारोह के हिस्से के रूप में साइकिल और मोटरसाइकिल रैलियों का भी आयोजन किया जायगा।

Related Articles

Back to top button