उत्तराखंड

उत्तराखण्ड में फिर 23 से 30 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना

देहरादून। पिछले दो दिनों की राहत के बाद उत्तराखण्ड में फिर मौसम बदलने के आसार बन रहे है। प्रदेश में 23 सितंबर से 30 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों और टीमों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने जानकारी दी कि बीते रोज राज्य के पहाड़ी जिलो में  हल्की बारिश देखी गई, जबकि देहरादून जैसे मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहा। जिससे उमसभरी गर्मी लगने लगी। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर से एक बार फिर भारी बारिश देखने के लिए मिल सकती है। 30 सितंबर तक बारिश होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button