उत्तराखंड
महिला फ्रेंडली बनाए जाए थाना-चौकियां

देहरादून। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चर्चा की। थाना और चौकियों को महिला फ्रेंडली बनाने को कहा। इसके साथ ही महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से लेने को कहा। अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि महिला आयोग और पुलिस की ओर से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर प्रत्येक जिले में प्रशिक्षण होना है। इसकी तैयारी को लेकर भी डीजीपी के साथ वार्ता हुई है। उन्होंने आयोग को पूरा सहयोग देने की बात कही है।