उत्तराखंडक्राइम

नये साल के जश्न के लिए लाई जा रही 1किलो 643 ग्राम चरस पुलिस ने की बरामद

हल्द्वानी। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने ‘नशामुक्त देवभूमि 2025’ अभियान के तहत तीन नशा तस्करों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1 किलो 643 ग्राम चरस बरामद की है। पकड़ी गई चरस की कीमत 4 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि 31 दिसंबर और नए साल पर हुड़दंग रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं 31 दिसंबर सुबह पुलिस को अवैध तस्करी की सूचना मिली, जिसके बाद मुक्तेश्वर थाना प्रभारी कमीत जोशी के नेतृत्व में कालापातल से रिजॉर्ट को जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की गई तो बाइक सवार भागने लगे।
इस दौरान उनका पीछा कर पकड़ने के बाद तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद की गयी। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह आसपास के क्षेत्र से चरस एकत्र कर हल्द्वानी ले जा रहे थे। जहां 31 दिसंबर के दौरान जगह-जगह होने वाले जश्न में चरस की सप्लाई देनी थी। पुलिस ने तस्करों की पहचान नितिन सिंह निवासी ग्राम लोध थाना मुक्तेश्वर, हरिश्चंद्र निवासी हरि नगर अकसोड़ थाना मुक्तेश्वर, रोहित निवासी हरी नगर अकसोड़ा मुक्तेश्वर के रूप में कर गिरफ्तार किया है।
मुक्तेश्वर थाना प्रभारी कमित जोशी ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button