उत्तराखंड

खेल के मैदान और पार्कों का होगा जीर्णोद्धार

विकासनगर। डाकपत्थर के क्षेत्र के पार्कों और खेल मैदानों के दिन बहुरने की उम्मीद जगी है। डाकपत्थर स्थित निरीक्षण भवन में विधायक मुन्ना चौहान ने इस संबंध में निर्देश जल विद्युत निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने क्षेत्र में बिजली, पानी की निर्बाध आपूर्ति किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
शुक्रवार को बैठक के दौरान विधायक मुन्ना चौहान ने कहा कि डाकपत्थर क्षेत्र के आधा दर्जन पार्क और इतने ही खेल मैदानों के रखरखाव की जिम्मेदारी जल विद्युत निगम की है। लेकिन लंबे समय से पार्कों और खेल मैदानों का सौंदर्यीकरण, सुधारीकरण और जीर्णाेद्धार नहीं किया गया है। इसके चलते पार्क वीरान हो गए हैं। पार्कों का रखरखाव नहीं होने से पर्यटकों ने डाकपत्थर क्षेत्र से दूरी बना ली है। जबकि शुरुआती दौर में पूरे साल भी पर्यटक डाकपत्थर आते थे। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता था। खेल मैदानों का रखरखाव नहीं होने के कारण यहां के युवाओं को अपना हुनर निखारने के लिए संसाधन मुहैया नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्कों के सौंदर्यीकरण से क्षेत्र की आबोहवा साफ होने के साथ ही युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार के साधन मुहैया होंगे। चारधाम यात्रा पर जा रहे पर्यटक डाकपत्थर बैराज झील का दीदार करने पहुंचेगे, जिससे क्षेत्र की आर्थिकी में भी सुधार होगा। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए प्रत्येक ओवर हेड टैंक पर उच्च गुणवत्ता की मोटर लगाने और लो प्रेशर वाले क्षेत्रों में नई पाइप लाइन बिछाने के निर्देश जल संस्थान अधिकारियों को दिए। जबकि ऊर्जा निगम अधिकारियों को बिजली की निर्बाध आपूर्ति करने को निर्देशित किया। इस दौरान महाप्रबंधक यमुना वैली केके जायसवाल, अधिशासी निदेशक राजीव अग्रवाल, एसडीओ अशोक कुमार, ग्राम प्रधान मंजू मोंगा, काशी मोंगा, नीरज चौहान, सुरेंद्र चौहान, रविंद्र धीमान, हरीश कंडवाल, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button