उत्तराखंड

विभिन्न स्कूलों व कस्बों में बाल भिक्षावृति व बालश्रम के विरुद्ध लोगों को किया जागरूक

देहरादून। पुलिस महानिदेशक की पहल ऑपरेशन मुक्ति के सम्बन्ध में पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण मैं प्रथम चरण की कार्रवाई भिक्षावृत्ति में लगे, गुब्बारे बेचने या कूड़ा बीनने या अन्य किसी भी कारणों से स्कूल न जा पाने वाले बच्चों के चिन्हीकरण के पश्चात द्वितीय चरण की कार्रवाई 1 अप्रैल से प्रारंभ हो गई है जिसमें जनपद देहरादून में विभिन्न स्कूलों में चिन्हित किए गए बच्चों का दाखिला कराया जा रहा है। तथा बाल भिक्षावृत्ति को रोकने व बाल शिक्षा के महत्व को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जनपद में गठित ऑपरेशन मुक्ति की टीमों द्वारा ऋषिकेश में सर्वहारा नगर, चंद्रेश्वर नगर, नाभा हाउस स्थित राजकीय स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बालभिक्षा वृति, बालश्रम, साइबर अपराध, नशे व महिला संबंधी अपराधों की जानकारी दी गई। साथ ही देहरादून नगर क्षेत्र में चूखूवाला व प्रेमनगर स्थित राजकीय स्कूलों में बच्चों को भी महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराधों कि जानकारी देते हुए शिक्षा के महत्त्व को बताया गया।
————————————————

Related Articles

Back to top button