उत्तराखंड

दहशतः गुलदार ने मासूम को बनाया निवाला

नैनीताल। उत्तराखण्ड में गुलदार का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती शाम भी आंगन में खेल रही पांच साल की मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया है। मासूम का शव घर से कुछ दूर बगीचे में मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार कालाडूंगी क्षेत्र में राजेंद्र सिंह की पांच वर्षीय बेटी गौरी शाम करीब साढ़े छह बजे अपने आंगन में खेल रही थी। इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसे उठाकर ले गया। इस बात की खबर जब परिजनों को लगी तो उन्होंने मासूम की खोजबीन शुरू की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची का शव घर से कुछ ही दूरी पर एक बगीचे में पड़ा मिला। घटना के बाद एसडीएम व तहसीलदार ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भिजवा दिया है। आबादी के बीच घटित घटना से ग्रामीणों में दहशत है। मृतका सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ती थी। घटना के बाद रेंजर मुकेश जोशी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button