उत्तराखंडबड़ी खबर

नगाण गांव के में मैक्स खाई में गिरी एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

उत्तरकाशी। बड़कोट नगाण गांव के पास वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर गांव के लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाया कुछ समय बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हादसे के समय वाहन मे 5 लोग सवार थे जिसमें 01 की घटना स्थान पर ही मृत्यु हुयी है तथा 03 व्यक्ति घायल हुये है जिन्हें 108 की मदद से उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़कोट लाया गया है उक्त वाहन मे सभी व्यक्ति स्थानीय सवार थे। स्यालब से बड़कोट आ रही मैक्स संख्या यूके 075-5418 नगाण गांव के पास अनियंत्रित होकर के सड़क से नीचे जा गिरी जिसमें जय वीर लाल उम्र 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रह्लाद रावत उम्र 55, विनोद पंवार उम्र 40और सुनील चौहान 40 वर्ष घायल हो गए हैं घ् तीनों घायलों को सीएचसी पर कोर्ट में भर्ती कराया गया।

Related Articles

Back to top button