उत्तराखंड

भूस्खलन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

पिथौरागढ़। तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग के एलागाड़ के पास हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी की खराब जेसीबी मशीन को ठीक करने के दौरान शनिवार शाम अचानक पहाड़ी से हुए भूस्खलन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
शनिवार शाम 35 साल के कमल सिंह चिफलतरा निवासी खराब जेसीबी मशीन को ठीक करने की कोशिश कर रहा था। अचानक पहाड़ी से हुए भूस्खलन में दबने से उसकी मौत हो गई। एक अन्य प्रकाश बहादुर नेपाल निवासी घायल हो गया। सूचना पर कोतवाल कुंवर सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।शव कर रेस्क्यू कर सीएचसी धारचूला के मोर्चरी में रखा गया है। धारचूला अस्पताल में घायल का उपचार  चल रहा है।

Related Articles

Back to top button