उत्तराखंड

दो थानेदारों सहित पांच दरोगाओं के तबादले

देहरादून। एसएसपी ने दो थानेदारों सहित पांच दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए कुलवन्त जलाल को चकराता थाना प्रभारी बनाया। डीआईजी व एसएसपी ने क्लेमनटाउन थाना प्रभारी कुलवन्त जलाल को चकराता थाना प्रभारी बनाया वहीं चकराता थाना प्रभारी सत्येन्द्र भाटी को क्लेमनटाउन थाने का प्रभारी बनाया गया। इसके साथ ही पुलिस लाईन में तैनात तीन दरोगाओं सन्दीप देवरानी को कैण्ट, सन्दीप चैहान को डोईवाला व राकेश चैधरी को बसंत विहार थाने भेजा गया है। सभी को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिये गये।

Related Articles

Back to top button