उत्तराखंडराजनीति

हरिद्वार में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सारस्वत को सौंपी जिम्मेदारी

देहरादून। हरिद्वार जनपद में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश महामंत्री (संगठन) विजय सारस्वत को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशासन/संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि हरिद्वार जनपद में पंचायत चुनावों के परिसीमन की प्रक्रिया गतिमान है तथा शीघ्र ही चुनावों की घोषणा होने वाली है। इसी परिपेक्ष में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव हेतु चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि विजय सारस्वत जनपद के सभी विधायकगणों, पूर्व विधायकों तथा 2022 के विधानसभा प्रत्याशियों सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों से विचार-विमर्श कर आपसी सहमति बनाने का प्रयास करेंगे ताकि समय पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की जा सके। मथुरादत्त जोशी ने बताया कि कंाग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा के नेतृत्व में भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता तक ले जायेगी तथा पूरी शिद्दत के साथ हरिद्वार जनपद में पंचायत चुनाव लडेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा विजय सारस्वत से अपेक्षा की गई है कि वे पार्टी के सभी विधायकगणों, पूर्व विधायकों तथा 2022 के विधानसभा प्रत्याशियों सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों से समन्वय स्थापित कर उनसे राय-मशविरा करेंगे।

Related Articles

Back to top button