हरिद्वार में गंगा घाटों से लेकर गांव तक गूंजा ‘स्वच्छता ही सेवा’ का संदेश

हरिद्वार। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम की कड़ी में हरिद्वार ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ा। आईटीसी मिशन सुनहरा कल, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, डीआरडीए, स्वजल, लीप ग्रामोत्थान, नगर निगम एवं ग्राम पंचायत औरंगाबाद सहित विभिन्न विभागों व संस्थाओं की संयुक्त पहल से “स्वच्छोत्सव 2025” का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी महोदया के निर्देशन में हुआ।
विकास भवन से हुआ अभियान का आगाज़ः कार्यक्रम की शुरुआत विकास भवन की व्यापक स्वच्छता गतिविधियों से की गई। यहाँ सभी रेखीय विभागों ने सक्रिय सहयोग करते हुए झाड़ियाँ काटीं, प्लास्टिक कचरा एकत्र किया और भवन परिसर से लेकर चारों तलों तक सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम, पीपीएचएफ, बंधन, प्रथम फाउंडेशन, मैजिक बस फाउंडेशन एवं लोक मित्र जैसी संस्थाओं ने भी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। आईटीसी लिमिटेड की ओर से सचिन कांबले एवं श्री मिश्रा उपस्थित रहे।
मंदिर प्रांगण में स्वच्छता संकल्पः कार्यक्रम का दूसरा पड़ाव कनखल स्थित राधा कृष्ण मंदिर एवं शीतला माता मंदिर रहा। यहाँ नगर विधायक मदन कौशिक के नेतृत्व में वृहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। मंदिर परिसर से लगभग 200 किलोग्राम प्लास्टिक अपशिष्ट एकत्र कर निस्तारण हेतु भेजा गया। इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक जी ने नागरिकों को शपथ दिलाते हुए कहाः “स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, यह जीवन की आवश्यकता है। हर नागरिक को अपने घर, गली और कार्यस्थल की जिम्मेदारी निभानी होगी। हरिद्वार जैसे पवित्र नगर को स्वच्छता का आदर्श बनाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।”
वार्ड नम्बर 26 के पार्षद सुभम मैंदोला ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहाः “ऐसे आयोजन समाज में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की चेतना को गहराते हैं। आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा मंदिरों में चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम और दीवार पेंटिंग जैसे प्रयास अनुकरणीय हैं।”
ग्राम पंचायत औरंगाबाद में व्यापक सफाईः दिन का तीसरा कार्यक्रम ग्राम पंचायत औरंगाबाद में आयोजित हुआ। यहाँ आईटीसी मिशन सुनहरा कल की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों एवं स्वजल स्वजल परियोजना की समुदाय विशेषज्ञ अनीता जी के सहयोग से चार क्विंटल अपशिष्ट एकत्र कर सुरक्षित निस्तारण हेतु भेजा।
शपथ और सहभागिताः विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक, स्वजल ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई। लगभग 300 प्रतिभागियों ने इस अवसर पर सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। वहीं, नगर निगम, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सामाजिक संस्थाएँ एवं स्थानीय दुकानदारों सहित कुल 400 से अधिक लोगों की भागीदारी दर्ज हुई। आईटीसी मिशन सुनहरा कल की टीम से डॉ. पंत, आदित्य, सौरभ, लुबना, गिरीश तिवारी, अमरजीत, अमित, सालू कुमारी, यासीन, दीपक, विमला, जूली, बबली, स्नेहा, दीपिका, शिखा तथा ग्रीन टेंपल सुपरवाइज़र आशू कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।