उत्तराखंड

मेयर ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया

देहरादून। मेयर सुनील उनियाल गामा ने बलवीर रोड पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने काम में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से जबाव मांगा।
मेयर गामा ने बलबीर रोड पर स्मार्ट सिटी की ओर से पाइप लाइन की अंडरग्राउंड फिटिंग कार्य को देखा। यह लाइन पिछले दिनों गेल की अंडर ग्राउंड की गैस पाइप लाइन की फिटिंग के दौरान टूट गई थी, जिस कारण क्षेत्र में पानी का संकट खड़ा हो गया था। उन्होंने साथ में मौजूद अधिकारियों से पानी की लाइन जल्द ठीक करने को कहा। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के सभी कामों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button