
देहरादून। थाना सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने कक्षा आठ में पढ़ने वाली अपनी चौदह वर्षीय नाबालिग बेटी के अपहरण का एक युवक पर आरोप लगाया है। कहा कि आरोपी दो दिन पूर्व उसकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की। पुलिस आरोपी को शुक्रवार तड़के गिरफ्तार किया है। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया है।
थाना सेलाकुई क्षेत्रातर्गत निवासरत व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार को उसकी नाबालिग बेटी को रजत तोमर पुत्र हरपाल सिंह निवासी शिवनगर थाना सेलाकुई बहला फुसलाकर ले गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने शुक्रवार तड़के आरोपी को धूलकोट तिराहे पर गिरफ्तार कर उसके चंगुल से नाबालिग को छुड़ा लिया। एसओ मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। नाबालिग के बयान दर्ज कराने के साथ ही मेडिकल कराया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट और नाबालिग के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। पुलिस की टीम में एसआई अनित कुमार, कांस्टेबल त्रेपनसिंह व ब्रजपाल शामिल रहे।