उत्तराखंड

महामुनिराज का 31वां दीक्षा स्मृति महोत्सव धूमधाम के साथ आयोजित किया गया

देहरादून। संस्कार प्रणेता ज्ञानयोगी जीवन आशा हॉस्पिटल प्रेरणास्रोत उत्तराखंड के राजकीय अतिथि आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महामुनिराज का चार दिवसीय भव्यतिभव्य 31वां दीक्षा महोत्सव ग्रैंड युफोरिया रिसोर्ट कारगी में चौथे दिन श्री जी का अभिषेक कर शांतिधारा की गयी। जिसमें शांतिधारा करने का सौभाग्य स्वदेश जैन तिलक रोड को प्राप्त हुआ। प्रथम कलश जैन फार्मा बल्लीवाला चौक वालों को प्राप्त हुआ। इसके पश्चात चतुर्दिवसीय कर्म दहन महामंडल विधान का समापन विधानाचार्य संदीप जैन सजल शास्त्री (हस्तिनापुर वाले) इंदौर एवं संगीतकार केशव एंड पार्टी भोपाल द्वारा संगीतमय में विधान का समापन आचार्य श्री के सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर मंगलाचरण चित्र अनावरण दीप प्रज्ज्वलन गुरु पूजन के साथ साथ नन्ही जैन बालिकाओं द्वारा आचार्य सौरभ सागर पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा भी सुंदर प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर आचार्य श्री सौरभ सागर जी ने कहा कि देहरादून के लोगों का उत्साह जैसा 6 साल पहले था अब उससे  चौगुना देखने को मिला है। ओर चातुर्मास के बाद हम दोनों 9 दो 11 हो जाएंगे मतलब  आप ओर हम विधान के पश्चात ग्रैंड यूफोरिया कारगी चौक से भव्य रथ यात्रा बैंड बाजे के साथ श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर माजरा के लिए आरम्भ हुई। आज परम पूज्य आचार्य सौरभ सागर जी महामुनिराज का 31वां दीक्षा स्मृति महोत्सव धूम धाम के साथ आयोजित किया गया।
दीक्षा महा महोत्सव में दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, शामली, जसपुर, बड़ोत ,सरधना, गन्नौर सौरभांचल ,जीवन आशा हॉस्पिटलआदि विभिन्न जगहों से श्रद्धालुओं ने देहरादून आगमन कर आचार्य श्री के दीक्षा महोत्सव को अपनी उपस्थिति से गरिमामय एवं यादगार बना दिया। कार्यक्रम में शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य अशोक जैन सी ए वीणा जैन गाजियाबाद पाद प्रक्षालन रमेश जैन-उषा जैन विकास जैन-शालिनी जैन, अर्णव जैन, अर्चित जैन (दीपाली एन्कलेव) द्वारा महाआरती अमित जैन-पूनम जैन, प्राप्ति जैन, श्रेया जैन, नैतिक जैन (मेडिकल वाले) टर्नर रोड़, देहरादून द्वारा की गई सचिन जैन-तन्वी जैन स्तुति जैन, आदि जैन (शक्ति विहार, से देहरादून) द्वारा की गई। कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु जैन बताया कि 22 सितंबर को प्रातः 6 इरम सुबह सौरभ सागर महाराज जी का ग्रैंड यूरोपीया से माजरा मन्दिर के लिए प्रस्थान किया जाना निश्चित हुआ है। आगामी 23 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक श्री आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर माजरा में नवदिवसीय जिनेंद्र महाअर्चना आचार्य श्री सौरभ सागर जी महामुनिराज के सानिध्य में की जाएगी।

Related Articles

Back to top button