उत्तराखंड

लंपी वायरसः पशुपालन विभाग ने किया वैक्सीनेशन कार्य तेज

हल्द्वानी। पशुओं मे फैलने वाले लंपी वायरस को लेकर कुमाऊं में अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल जिले के 2 विकासखंड हल्द्वानी और कोटाबाग मे अभी तक लंपी वायरस के 31 मामले सामने आये हैं। ये मामले हल्द्वानी विकासखंड मे तल्ला लोहसरियताल और कोटाबाग विकासखंड के बजूनियाहल्दू गांव में मिले हैं। फिलहाल, सभी पशुओं की हालात सामान्य बनी हुई है. सभी रिकवर कर रहे हैं।
अपर निदेशक कुमाऊं वीसी कर्नाटक का कहना है कि पशुपालन विभाग के मुताबिक जिन गावों मे लंपी वायरस फैला है, उसके आसपास के गांव में सभी पशुओं को वैक्सीन लगाने का काम पूरा हो गया है। एहतियात के तौर पर कुमाऊं के बॉर्डर वाले इलाके के गांव जिसमें उधम सिंह नगर, चंपावत और धारचूला- झूलाघाट में वैक्सीनेशन का काम तेजी से पूरा कर लिया गया है। पशुपालन विभाग के लिए सबसे बड़ी कामयाबी यह है। कुमाऊं में लंपी वायरस की वजह से किसी भी पशु की मौत नहीं हुई है। पशुपालन विभाग ने लंपी वायरस को देखते हुए कुमाऊं के हर जिले, ब्लॉक में टीमें बनाकर यह तय करने के निर्देश दिए हैं कि कौन सी टीम किस दिन किस गांव में वैक्सीनेशन का काम करेगी। जिसकी मॉनिटरिंग अपर निदेशक कुमाऊं खुद कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button