उत्तराखंड

अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 09 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने की गुण्डा एक्ट की कार्रवाई

उत्तरकाशी। नशे के कारोबार मे संलिप्त लोगों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस का सख्त रुख जारी है। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 09 लोगों के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस ने की गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा निर्देशन मे अवैध नशा, शराब के कारोबार मे संलिप्त लोगों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस का सख्त रुख लगातार जारी है। ’पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण में ’एसएचओ कोतवाली उत्तरकाशी दिनेश कुमार’ द्वारा अवैध शराब के कारोबार मे संलिप्त 09 अपराधियों दीपक भण्डारी पुत्र स्व0 विजेन्द्र सिह भण्डारी नि0 मातली उत्तरकाशी, सूर्यप्रकाश पुत्र गोविन्द सिंह नि0 मातली उत्तरकाशी, सज्जन सिंह पंवार पुत्र इन्दर सिंह  नि0 ग्राम उतरों उत्तरकाशी, प्रदीप सिंह पुत्र भोला सिंह नि0 सीरी पट्टी गाजणा उत्तरकाशी, भगत सिंह पुत्र दाडीमल नि0 सुवह कालिका हुलया नेपाल हॉल ज्ञानसू उत्तरकाशी, अमर शाही पुत्र जगमल शाही नि0 कालीकोट भर्ता सेरा नेपाल हॉल कोटी गांव, जोशियाडा उत्तरकाशी, मीना देवी पत्नी स्व0 तोपसिंह नि0 वीरपुर डुण्डा उत्तरकाशी, रोशनी देवी पत्नी हुकम सिंह निवासी वीरपुर डुण्डा उत्तरकाशी व कमली देवी पत्नी विरेन्द्र सिंह नि0 वीरपुर डुण्डा उत्तरकाशी के खिलाफ उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की कार्रवाई करते हुये चालानी रिर्पोर्ट न्यायालय को भेज दी गयी है।

Related Articles

Back to top button