Uncategorized

केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी का पोर्टल तीन जुलाई से खुलेगा

देहरादून। केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी का पोर्टल तीन जुलाई से खुलेगा, जिसमें आठ से 31 जुलाई की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग की जाएगी। मानसून सीजन के चलते कई कंपनियों से संचालन बंद कर दिया है। वर्तमान में आर्यन और हिमालयन एविएशन की सेवाएं संचालित हैं। इस बार केदारनाथ धाम के लिए 25 अप्रैल से गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा हेलीपैड से हेली सेवा का संचालन शुरू किया गया था। 30 जून तक हेलीकाॅप्टर से 61,967 यात्री केदारनाथ पहुंचे। हेली कंपनियों ने लगभग 10,956 शटल की है।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की ओर से हेली सेवा की बुकिंग के लिए चरणबद्ध स्लॉट खोले गए। सात जुलाई तक हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग फुल है। आईआरसीटीसी ने तीन जुलाई से बुकिंग पोर्टल खोलने की जानकारी दी है, जिसमें आठ से 31 जुलाई तक की यात्रा के लिए बुकिंग की जाएगी। ट्रांस भारत, पवन हंस, ग्लोबल विक्ट्रा, ऐरो एविएशन कंपनी ने मानसून के चलते हेली सेवा का संचालन बंद कर दिया है, जबकि केदारनाथ हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर हादसे के बाद क्रिस्टल कंपनी की सेवाएं पहले से ही बंद हैं। डीजीसीए ने क्रिस्टल एविएशन को हेली सेवा की अनुमति नहीं दी है। वर्तमान में आर्यन और हिमालयन कंपनी की सेवा उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button