उत्तराखंड

सड़क हादसे में घायल साईकिल सवार की उपचार के दौरान मौत

देहरादून। कार की चपेट में आकर साईकिल सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिपुर नवादा निवासी चन्द्रपाल ने नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके बडे भाई रामकुमार प्रजापति डिफेंस कालोनी की तरफ से विधान सभा की ओर रिस्पना पुल की तरफ साईकिल से अपनी साईड पर जा रहा था, कि विधान सभा के पास पीएनबी बैंक के सामने कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से कार से साईकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें उसका भाई गम्भीर रुप से घायल हो गया तथा उसके सिर में गंभीर चोटे आई तथा साईकिल भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है उसके भाई को गम्भीर अवस्था में उनको कैलाश अस्पताल पहुचांया गया, जहाँ पर उनका प्राथमिक उपचार व सीटी स्कैन किया गया जिससे ज्ञात हुआ कि उनके सिर में गम्भीर चोटों को देखा गया, गम्भीर अवस्था में फिर उनको मंहत इंद्रेश अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती किया गया, जहाँ पर डाक्टर द्वारा उनके सिर का आप्रेशन किया गया तथा शनिवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Back to top button