आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय में आठवां दीक्षांत समारोह का सफल आयोजन
देहरादून। आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय में शनिवार को पूरे हर्षाेल्लास के साथ आठवां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। जिसमें पीएचडी सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के कुल 665 छात्र छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई। इसके साथ ही शैक्षणिक प्रदर्शन में सर्वाेच्च और सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले करने वाले कुल 12 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया, जिनमें से 9 स्वर्ण पदक लड़कियों के नाम रहे। इस समारोह के मुख्य अतिथि कमल बाली वोल्वो ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने छात्रों को पदक और उपाधि से सम्मानित किया। दीक्षांत समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि रतन टाटा महाराष्ट्र स्टेट स्किल यूनिवर्सिटी (आरटीएमएसएसयू) की संस्थापक कुलपति डॉ. अपूर्वा पालकर ने भी छात्रों को उपाधि से सम्मानित कियाया। यूनिवर्सिटी टॉपर सार्थक बलूनी को फाउंडर चेयरमैन मेडल और बहुमुखी प्रतिभा के लिए ईशा कंसल को बेस्ट ऑलराउंडर छात्र के तौर पर कुलाधिपति मेडल से नवाज़ा गया।
पीएचडी सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों, एमबीए (2022-24), आईएमबीए (20-24), मास्टर ऑफ लॉ (2023-24), एमए (एम एंड सीडी) (2022-24), एमए (अंग्रेजी) (2022-24), बीबीए (2021-24), बी कॉम (ऑनर्स) (2021-24), बीएचएम (2020-2024), बीए एलएलबी (ऑनर्स) (2019-24), बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) (2019-24) बीएजेएमसी (2021-24), बीए (ऑनर्स। (2021-24) के अकादमिक सेशन के छात्रों को डिग्री से सम्मानित किया गया। इन छात्रों के साथ ही इस समारोह में स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन के एक शोधार्थी और स्कूल ऑफ़ लॉ के दो शोधार्थियों को डॉक्टरेट की उपाधि से नवाज़ा गया। वार्षिक दीक्षांत समारोह का शुभारंभ अकादमिक प्रोसेशन के साथ हुआ जिसमें कुलपति डॉ. अनिल सुब्बाराव पायला, उपकुलपति प्रोफेसर संतोष कुमार, कुलसचिव कर्नल प्रणव कुमार, प्रशासक मंडल एवं अकादमिक परिषद के माननीय सदस्य सम्मिलित रहे। इससे पहले समारोह के मुख्य अतिथि वोल्वो ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कमल बाली ने दीक्षांत समारोह के उद्घाटन की घोषणा की। इसके बाद आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.अनिल सुब्बाराव पायला ने अपना स्वागत भाषण दिया। अपने स्वागत भाषण में कुलपति डॉ. अनिल सुब्बाराव पायला ने सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आगे कहा कि की छात्रों ने आज जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया है और जीवन केे नये अध्याय में कदम रखा है। दीक्षांत समारोह के अपने संबोधन में मुख्य अतिथि कमल बाली ने छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रयास और विश्विद्यालय में उनके योगदान कि भी सराहना की। खासकरर विश्विद्यालय के अध्यक्ष के दूरदृष्टि की सराहना की जिनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय नई ऊंचाइयों तक पहुंच गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि विश्वविद्यालय से उपाधि प्राप्त छात्र समाज और राष्ट्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगेे। मुख्य अतिथि ने इस शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित सुवेईनर का भी विमोचन किया। विशिष्ट अतिथि रतन टाटा महाराष्ट्र स्टेट स्किल यूनिवर्सिटी (आरटीएमएसएसयू) की संस्थापक कुलपति डॉ. अपूर्वा पालकर ने छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि कैसे कम समय में, आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी एक प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में उभरा है, जो विभिन्न विषयों में शिक्षण और अनुसंधान में अपनी उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने विश्वविद्यालय को असीम ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और योगदान की प्रशंसा की। विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल प्रणव कुमार ने समारोह के अंत में उपस्थित सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, अतिथियों, शिक्षकों एवं समस्त कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और राष्ट्रगान के साथ विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।