5 एकड़ भूमि में फैली अवैध भांग की खेती को किया गया नष्ट

रुद्रप्रयाग। नशा मुक्त देवभूमि मिशन के तहत जनपद पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों के विक्रय व तस्करी पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने के लिये सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है और नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध भांग की खेती को नष्ट करते हुए स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
विगत दिवस जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस, जिला प्रशासन व वन विभाग के स्तर से पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के नेतृत्व में ग्राम बक्सीर व रोसियाड़ा तोक के आसपास के क्षेत्र में अवैध भांग की खेती नष्ट किये जाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन व वन विभाग की संयुक्त टीमों ने करीब 5 एकड़ भूमि में अवैध भांग की खेती का विनष्टीकरण किया है। जनपद पुलिस के स्तर से इस वर्ष एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 6 अभियोग पंजीकृत कर अवैध चरस व स्मैक की तस्करी करने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं पुलिस के स्तर से स्कूलों, कॉलेजों व आम जनमानस के बीच जाकर नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक किया जा रहा है।