उत्तराखंड

दून में हुई स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सलाहकार संसदीय समिति की बैठक

देहरादून। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रोफेसर एस.पी. बघेल और डॉ. भारती प्रवीण पवार की उपस्थिति में देहरादून में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर सलाहकार संसदीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में सांसद डी. पी. वत्स, फैयाज अहमद, जयंत कुमार रॉय, जावेद अली खान, मोहम्मद जावेद और भोला सिंह सहित समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ओएसडी सुधांश पंत, आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल और अन्य सहित वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। सदस्यों ने पीएम-आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) और सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को प्रभावी ढंग से मजबूत करने और भविष्य में किसी भी महामारी, प्रकोप के प्रति प्रतिक्रिया देने के तरीकों पर चर्चा की।  सदस्यों ने शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे, निगरानी और स्वास्थ्य अनुसंधान में महत्वपूर्ण अंतराल को भरने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।

Related Articles

Back to top button