उत्तराखंड

साइबर ठग ने 1.14 लाख रुपये की धोखाधड़ी की

देहरादून। भारतीय सेना का नाम लेकर साइबर ठग ने 1.14 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। तहरीर पर वसंत विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि जीएमएस रोड एफ इंजीनियर्स एंक्लेव बसंत विहार निवासी धर्मपाल ढीगरा ने शिकायत कर बताया कि उनका एक फ्लैट बेंगलुरु में है। जिसके किराये के लिए विज्ञापन दिया हुआ था। बीते दिनों उनको फ्लैट के किराये को लेकर फोन आया। जिसने अपने आप को भारतीय सेना से बताते हुए अपना नाम मनोहर सिंह बताया। सिक्योरिटी के 1.50 लाख रुपये पेटीएम से भेजने की बात कहीं। आरोप है कि मैसेज आने पर उन्होंने ओके किया और उनके दो खाते से दो बारी में 1.14 लाख रुपये गायब हो गए। बाद शिकायत साइबर सेल में की गई। साइबर सेल से मामले को वसंत विहार थाने भेजा गया है। शिकायत मिललने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button