उत्तराखंडराजनीति

भाजपा बूथ सशक्तिकरण अभियान को तेजी देगी

देहरादून। भाजपा बूथ सशक्तिकरण अभियान को तेजी देगी। इसके तहत 24 सितंबर से 8 अक्तूबर तक शक्ति केंद्र स्तर पर एक विस्तारक की नियुक्ति की जायेगी। जिसका प्रमुख कार्य बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों का ओटीपी के माध्यम से सत्यापन तथा सरल एप पर कार्यकर्ताओं की फोटो अपलोड की जाएगी । इस अभियान का संयोजक प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी को बनाया गया है।
सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों के लिए जिला स्तरीय समिति भी बनाई जाएगी। जिसमे रक्तदान शिविर के लिए संयोजक जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष, सह संयोजक जिला मंत्री एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता की कमेटी, आयुष्मान भव कार्यक्रम के लिए संयोजक जिला उपाध्यक्ष एवं सह संयोजक दो वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, प. दीन दयाल उपाध्याय जयंती कार्यक्रम के लिए संयोजक जिला अपाध्यक्ष, सह संयोजक दो वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं बस्ती संपर्क अभियान एवम गांधी जयंती के लिए संयोजक अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष, सह संयोजक दो वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की कमेटी बनाई जाएगी। इसी तरह विधानसभा स्तर पर संयोजक के तौर पर स्थानीय विधायक या 2022 विधानसभा प्रत्याशी और सह संयोजक के रूप में संबंधित विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्षों की समिति को जिम्मेदारी दी गई है। नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत चुनावों की तैयारी के दृष्टिगत अगले सप्ताह सभी क्षेत्रों में पार्टी पर्यवेक्षक प्रवास करेंगे। जिसमे एससी एसटी एवम महिला आरक्षण और सामान्य वर्ग की सभी संभावनाओं पर विचार करते हुए पार्टी के संभावित उम्मीदवार की सूची तैयार की जाएगी।

Related Articles

Back to top button