उत्तराखंड

रूई गद्दों के प्लांट में लगी भीषण आग, मालिक झुलसा

देहरादून। माता मंदिर रोड अजबपुर में रविवार को रूई-गद्दों के प्लांट में भीषण आग लग गई। आग को बुझाने के दौरान प्लांट के मालिक इमरान के हाथ झुलस गए। इमरान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं फायर ब्रिगेड ने काफी देर की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब दो बजे प्लांट में रखा एक एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिससे वह दस मीटर दूर जाकर गिरा। लेकिन इस दौरान रूई ने आग पकड़ ली और आग पूरे प्लांट में फैल गई। इस दौरान दो मशीनें जल गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। दो वाहनों ने आग पर काबू पाया।

Related Articles

Back to top button