सुभारती ईसीएचएस के जरिए करेगा पूर्व सैनिकों व आक्षितों को इलाज, हुआ एमओयू

देहरादून। उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को गुणवत्तापूर्ण, कैशलेस एवं कैपलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना ने आज डॉ. के.के.बी.एम. सुभारती अस्पताल, देहरादून के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
यह समझौता ईसीएचएस क्षेत्रीय केंद्र, देहरादून और डॉ. के.के. भटनागर मेमोरियल अस्पताल, देहरादून के चिकित्सा अधीक्षक के बीच संपन्न हुआ। इस अस्पताल के ईसीएचएस के साथ पैनल पर आने से उत्तराखंड राज्य के लगभग ढाई लाख पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को लाभ मिलेगा।
डॉ. के.के.बी.एम. सुभारती अस्पताल एक बहुविशेषज्ञता शिक्षण अस्पताल है जो गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध है। यह अस्पताल विभिन्न विशेषज्ञताओं में उन्नत चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करता है। इसकी आपातकालीन एवं ट्रॉमा देखभाल इकाई 24 गुणा 7 कार्यरत है। इसके अलावा, अस्पताल में एक सुसज्जित केंद्रीय प्रयोगशाला है, जहां हिस्टोपैथोलॉजी, साइटोपैथोलॉजी, हीमेटोलॉजी, इम्यूनोपैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री और अन्य विशेष जांचें की जाती हैं।
अस्पताल की फार्मेसी में अद्यतन जेनेरिक व एथिकल दवाएं उपलब्ध हैं और यह 24 घंटे सेवाएं प्रदान करती है, जिससे बाह्य रोगी, आपातकालीन रोगी एवं शिक्षण अस्पताल के अन्य मरीजों को लाभ मिलता है। यह समझौता ज्ञापन, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की ईसीएचएस की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है, और सशस्त्र बल समुदाय की भलाई के प्रति उसकी निष्ठा को और सुदृढ़ करता है।